मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस आलिया भट्ट को हाल ही में कंधे पर चोट लगी, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। चोट के बावजूद उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है। । हाथ और कंधे पर स्ट्रैप बंधा दिखाई दिया।बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान घायल हुई हैं। खबर है कि आलिया को एक एक्शन सीन को शूट करना था जिस दौरान रोड़ जाम हो गया और आलिया को कंधे पर काफी चोट आई है।डॉक्टर ने उन्हें कई हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि शूटिंग शैड्यूल काफी थका देने वाला है, हम लोग लगातार शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में चोट लगने के कारण एक्ट्रैस को मुंबई वापस लौटना पड़ा है।गौरतलब है कि पिछले दिनों व्यस्त शेड्यूल के कारण आलिया बर्थडे के लिए घर नहीं आ सकीं और उन्होंने अपना बर्थडे ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर ही मनाया था। फिल्म की टीम ने सेलिब्रेशन का पूरा इंतजाम किया था। इस मौके पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी समेत टीम के बाकी लोग मौजूद थे। अपनी बेहतरीन अदाकारी और हार्डवर्क की वजह से आलिया ने कम उम्र में काफी सफलता हासिल की है।