कोलकाता: बंगाल और केरल ने रविवार को क्रमश: चंडीगढ़ और महाराष्ट्र को मात देते हुए ग्रुप-ए से फुटबाल की संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। बंगाल ने चंडीगढ़ को 1-0 से मात दी और केरल ने महाराष्ट्र को 3-0 से हराया। बंगाल के लिए बिद्यासागर सिंह ने 18वें मिनट में गोल किया जो अंत में विजयी साबित हुआ। वहीं केरल ने राहुल राज (23वें मिनट), जितिन एमएस (39वें मिनट) और राहुल केपी (58वें मिनट) के गोलों के दम पर जीत हासिल की।
दोनों टीमों ने अभी तक तीन-तीन मैच खेले हैं और नौ-नौ अंक हासिल किए हैं। दोनों टीमें मंगलवार को ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए भिड़ेंगी। बंगाल की टीम चंडीगढ़ के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। बंगाल ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और ज्यादा से ज्यादा गेंद अपने पास रखी। बिद्यासागर सिंह और तीर्थाकर सरकार उसके स्टार खिलाड़ी रहे। बिद्यासागर ने 18वें मिनट में चंडीगढ़ के डिफेंडर को दाहिने कोने से छकाया और गोलपोस्ट के अंदर गेंद को डाल अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। चंडीगढ ने हाफ टाइम तक एक भी निशाना गोलपोस्ट पर नहीं दागा था।