चिली में करीब 15 साल पहले आताकामा मरुस्थल में एक छोटा सा कंकाल मिला था जिसे देखकर लोग हैरान थे और वैज्ञानिक परेशान क्यूंकि इसकी लम्बी महज़ 6 इंच थी. कुछ लोग इसे किसी एलियन का कंकाल समझ रहे थे पर दरअसल में यह एक लड़की का कंकाल निकला.यह खुलासा काफी चौंकाने वाला था और जब कंकाल को लेकर की गई एक डीएनए जांच में पता चला कि लड़की को ड्वारफिज़म (बौनापन) बीमारी थी. कुछ विशेषक इसे किसी एलियन का कंकाल मान रहे थे लेकिन ढांचे पर वैज्ञानिकों द्वारा किए गए पिछले 5 रिसर्च के नतीजों से साफ होता है कि यह 6 इंच का कंकाल एक बच्ची का था जिसकी मौत आज से करीब 40 साल पहले हो चुकी थी.वैज्ञानिकों ने बताया कि मानव शरीर में 12 पसलियों के दो सेट होते हैं, लेकिन इस कंकाल में केवल 10 पसलियों के ही 2 सेट हैं. साल 2012 में हुए शोध से पहले लोग यही मानते थे कि यह कंकाल सैकड़ों वर्ष पुराना है लेकिन शोध के बाद यह साफ हो गया कि कंकाल की उम्र 40 वर्ष थी.