anna-hazare-s-hunger-strike-continues-on-the-third-day

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है। दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे हजारे को कई प्रतिष्ठित लोगों का साथ मिल रहा है। सूत्रों के मुताबिक गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी अन्ना के साथ आंदोलन में भाग ले सकते हैं। वह शनिवार को आने वाले थे लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। इससे पहले शनिवार को हजारे के सहयोगियों ने दावा किया कि भूख हड़ताल के कारण वृद्ध कार्यकर्त्ता का वजन घट गया है।

‘वाटरमैन ऑफ इंडिया’ के नाम से लोकप्रिय राजेंद्र सिंह भी हजारे से मिलने पहुंचे। हजारे किसानों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं और इसके लिए देश के विभिन्न किसान संगठन एकजुट हुए हैं। बता दें कि अन्ना ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो कि उनके साथ इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे वो कभी राजनीति में नहीं जाएंगे। ऐसे में  हार्दिक के इस आंदोलन में आने पर भी संशय है।