पत्नी के आरोपों से विवादों में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. शमी की कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उनके सिर पर चोट आई है.
शमी के साथ ये हादसा देहरादून में आज सुबह करीब 6 बजे उस वक्त हुआ, जब वह प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे. दरअसल, आईपीएल की तैयारी के लिए आजकल वो देहरादून में हैं, और यहां की अभिमन्यू क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. रविवार सुबह भी शमी अपनी कार से स्टेडियम के लिए निकले. इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.
हादसे में शमी की दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई है. जिसमें 3-4 टांके लगाए गए हैं. हादसे के बाद उन्हें सीएमआई अस्पताल ले जाया गया था. जहां सर्जन डॉ तरुण जैन ने उनका इलाज किया. शमी की हालत सामान्य बताई जा रही है और फिलहाल वो देहरादून में ही आराम कर रहे हैं.