नई दिल्लीः डाटा लीक मामले में मार्क जुकरबर्ग को बहुत नुकसान हुआ है। फेसबुक की मार्केटकैप के साथ ही जुकरबर्ग की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट देखी गई है। पिछले एक हफ्ते में उनकी पर्सनल वेल्थ को देखें तो उसमें करीब 53 हजार करोड़ रुपए की कमी आ चुकी है। जुकरबर्ग ने गुरुवार को इस मामले में माफी भी मांगी, लेकिन उनकी दौलत में गिरावट का सिलसिला अब भी जारी है।
8 अरब डॉलर का नुकसान
ब्लूमबर्ग बिजलेनियर इंडेक्टस के अनुसार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को उनकी नेटवर्थ 75.3 अरब डॉलर थी, जो अब घटकर करीब 67.3 अरब डॉलर रह गई है। यानी, सिर्फ 5 दिन में जुकरबर्ग की दौलत करीब 8 अरब डॉलर (52 हजार करोड़ रुपए) गिरी यानी हर दिन उनकी दौलत 1.6 अरब डॉलर या 10 हजार करोड़ रुपए कम हुई।
फेसबुक के डूबे 3.8 लाख करोड़
इस विवाद से जहां जुकरबर्ग को 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वहीं, फेसबुक को करीब 3.8 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है। सोमवार को फेसबुक की मार्केट वैल्यू जहां 34,93,295 करोड़ रुपए थी, वहीं यह शुक्रवार को घटकर 31,13,565 करोड़ रुपए पर आ गई।
सिर्फ गुरुवार को ही 1.23 लाख करोड़ डूबे
फेसबुक की सिर्फ गुरुवार को ही लाखों करोड़ का नुकसान हुआ। दरअसल पूरे मामले में माफी मांगने के लिए फेसबुक के शेयर तेजी के साथ टूटे। इस मामले में अमेरिका और कई यूरोपीय देशों की सरकारों ने भी सवाल उठाए। इसके बाद कंपनी के स्टॉक में गुरूवार को 2.66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इससे फेसबुक के मार्केट कैप में करीब 1.23 लाख करोड़ रुपए की कमी आ गई।