मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना ने अपने 31वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ इकोफ्रेंडली तरीके से अपना जन्मदिन मनाती हुईं नजर आईं।बीते एक हफ्ते में कंगना अपने जन्मदिन के लिए 31 पेड़ लगा चुकी हैं। आज हम आपको उनके बर्थडे के खास मौके पर कंगना की बचपन की कुछ एेसी तस्वीरें दिखाएंगे जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।छोटी सी कंगना बचपन में भी बेहद क्यूट नजर आतीं थीँ।बता दें कि बिना किसी फिल्मी कनेक्शन के कंगना ने इस इंडस्ट्री में अपनी जो छाप छोड़ी है वो वाकई में काबिलेतारीफ है। उन्होंने इंडस्ट्रॅी में अपनी दमदार जगह बनाने के लिए जी-जान लगा दी।एक्टिंग के अलावा कंगना अपने बेबाक बयानों की वजह से भी काफी सुर्खियां बटौर चुकीं हैं।वह इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में व्यस्त थी। बता दें कि इस फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी।फिल्म में उनके साथ टीवी एक्ट्रैस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। अंकिता इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की खास दोस्त झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी।