गुरुग्राम: नेहा त्रिपाठी ने हीरो महिला गोल्फ टूर के दूसरे दिन गुरुवार को ऐतिहासिक 10 अंडर 62 का स्कोर करते हुए दिन का अंत पहले स्थान के साथ किया। क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में नेहा के पास 36 होल पर 11 शॉट की बढ़त है।
नेहा ने मध्यांतर से पहले और बाद में ईगल लगाए। उन्होंने दिन के खेल में छह बर्डी लगाईं। तीन बर्डी उन्होंने मध्यांतर से पहले तो तीन बाद में लगाईं। नेहा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “मेरा मानना है कि सबसे कम स्कोर का रिकार्ड स्मृति मेहरा के नाम था, उन्होंने सात अंडर का स्कोर किया था। 10 पार का स्कोर ऐतिहासिक है। 16वें होल पर मुझे पता चला की मैं आठ अंडर के स्कोर पर हूं।”