लिस्बन: रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 2017 के क्विना डी एरो पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार पुर्तगाल के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है। रोनाल्डो ने लगातार दूसरी बार इसे अपने नाम किया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो को सोमवार रात को कार्लोस लोपेस पवेलियन में पुर्तगाल फुटबाल महासंघ (एफपीएफ), नेशनल एसोसिएशन ऑफ पुर्तगीस कोचिस (एएनटीपी) और यूनियन ऑफ प्रोफेशनल फुटबाल प्लेयर्स (एसजेपीएफ) द्वारा आयोजित समारोह में इस पुरस्कार से नवाजा गया।
यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरिन ने रियल क्लब के फारवर्ड रोनाल्डो को यह पुरस्कारप सौंपा। रोनाल्डो ने एक बयान में कहा, “निजी और व्यक्तिगत रूप से देखा जाए, तो 2017 मेरे लिए अविस्मरणीय साल रहा।”
पिछले साल रोनाल्डो ने रियल के साथ पांच खिताब जीते थे, वहीं रूस में होने वाले विश्व कप के लिए पुर्तगाल टीम के साथ क्वालीफाई किया था। रोनाल्डो ने इसके अलावा, 2015 में ‘बेस्ट पुर्तगीस प्लेयर ऑफ ऑल द टाइम’ के लिए क्विना डी एरो पुरस्कार जीता था।