भारतीय स्टेट बैंक के खातों में बीते कुछ दिनों से अजीबो-गरीब गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. ताजा मामला नई दिल्ली के जहांगीर पूरी ब्रांच का है. यहां मोबाइल शॉप चलाने वाले विनोद को एसएमएस आया कि उसके खाते में 9 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 999 रुपये जमा हुए हैं.
इस एसएमएस को पढ़कर वह दंग रह गया. उसे यकीन ही नहीं हुआ कि वह सच में पल भर में करोड़पति बन गया है. जब उसने अपने परिवार वालों को यह बात बताई तो उनके भी होश उड़ गए.इस बात कि पुष्टि करने के लिए वह तुरंत बैंक गया. लेकिन जब वह बैंक पहुंचा तो उसे पता लगा कि उसका अकाउंट ब्लॉक हो चुका है. विनोद के मुताबिक, वह रविवार दोपहर करीब 2 बजे उनके जहांगीरपुरी एसबीआई ब्रांच के सेविंग अकाउंट में रकम जमा होने का एसएमएस आया. जिसको देख वो हक्का-बक्का हो गया.
रविवार को बैंक बंद होने की वजह से एटीएम जाकर बैलेंस चेक करने की सलाह दी. उसने कई एटीएम में बैंक अकाउंट चैक किए तो सब में 9,99,99,999 रुपये जमा होने की बात सामने आई. जब विनोद ने पैसे निकालने की कोशिश की, तब तक अकाउंट ब्लॉक हो चुका था. हालांकि अब तक इस बारे में बैंक से किसी तरह की स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.
बता दें कि इसी तरह का मामला कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश के बाराबंकी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में हुआ था. जब बारहवीं के छात्र केशव शर्मा के अकाउंट में 5,55,55,555 रुपये जमा हुए थे.
जब वह बैंक गया तो उसे भी अकाउंट ब्लॉक होने की बात पता लगी. मालूम हो कि इसी तरह केशव के पिता नरेंद्र शर्मा को 16 मार्च के दिन मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक एसएमएस आया. जिसमें उनके बेटे के खाते में 5 करोड़ 55 लाख 55 हजार 555 रुपये जमा होने की बात पता लगी. इसके बाद उनका भी खाता ब्लॉक हो गया था.