HAPPY MARRIED LIFE,MARRIAGE LIFE TIPS,WEIRDEST SEX TRENDS FROM HISTORY

आज कल की जनरेशन को शायद सेक्स ट्रेंड के बारे में नॉलेज ना हो लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेक्स का ट्रेंड और इसके अलग-अलग रिवाज़ आज भी काफी फेमस हैं. 21वी सदी के दौर में भी कई सालों पुरानी प्रथाएं और कई सारे प्राचीन अजीबो-गरीब रिवाज़ प्रचलित हैं. आइये हमारी इस खबर के माध्यम से जानते हैं उन्ही रिवाज़ों के बारे में.

बात करते हैं इजिप्ट (मिस्र) की, जहां औरतों के लिपस्टिक लगाने को ओरल सेक्स का संकेत समझा जाता था. दरअसल, इजिप्ट की वैश्याएं अपनी ऑरल सेक्सपर्टाइज को दिखाने के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करती थी, जिससे सामने वाले इंसान को इस बात का अंदाज़ हो जाता था कि यह महिला ओरल सेक्स के लिए तैयार है. इसी जगह से लिपस्टिक और ओरल सेक्स का सम्बन्ध बना है.

पुराने ज़माने यानि की 15वी सदी के समय लम्बे कर नुकीले जूतों को पहनने का काफी चलन था. लोग इस तरह के जूतों को पहनना अपनी शान समझते थे, जिसे पूलिनंस कहा जाता था. मान्यता ये थी कि आदमी का जूता जितना नुकीला होता था, उसके पेनिस की लम्बाई भी उसी के अनुसार भाँपी जाती थी.

प्राचीन आयरलैंड में एक द्वीप हुआ करता था, जिसका नाम आइनिस बीग था. इस द्वीप में रहने वाले मनुष्य यह मानते थे कि सेक्स करना उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. वह सेक्स को एक बुरी आदत मानते थे. यदि कोई मनुष्य सेक्स करने का फैसला भी कर ले तो वह अंडरवियर पहनकर सेक्स करता था.