लखनऊ: योगी सरकार से नाराज चल रहे उत्तर प्रदेश के पिछड़ा कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज दिल्ली बुला लिया है। राजभर ने बताया कि उनकी शाह से दोपहर बाद मुलाकात संभावित है।
गौरतलब है कि राजभर अपनी ही सरकार से नाराज हैं। उन्होंने योगी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सोमवार को आयोजित भव्य समारोह का बहिष्कार किया था। उन्होंने ने 23 मार्च को राज्यसभा की 10 सीटों पर यहां हो रहे चुनाव में शाह से बात किए बगैर मतदान नहीं करने की घोषणा की थी। भाजपा के नेतृत्व में बने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सुभासपा भी शामिल है। उसके 4 विधायक हैं।