Bollywood Actress,Disha Patani,Hot Pictures,Shares On Instagram

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस दिशा पटानी की हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिशा पिंक कलर की अॉफ शोल्डर टॉप पहने हुए बेहद हॉट लुक में नजर आ रहीं हैं।Bollywood Actress,Disha Patani,Hot Pictures,Shares On Instagramउनकी तस्वीरों ने शेयर होते ही इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। कैमरे के सामने दिशा बेहद कातिलाना अंदाज के साथ पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं।Bollywood Actress,Disha Patani,Hot Pictures,Shares On Instagram

बता दें कि टाइगर-दिशा के अलावा ‘बागी 2’ में मनोज वाजेपयी पुलिस अफसर के रोल में हैं। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में निगेटिव किरदार में दिखेंगे।

??

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

प्रतीक बब्बर भी काफी वक्त बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं, इसमें वह भी निगेटिव रोल प्ले करेंगे। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।