मुंबई: जाह्नवी कपूर आज सुबह अपना पहला वॉग कवर फोटोशूट करवाने जा रही हैं। पहले जाह्नवी ये शूट अपनी मम्मी श्रीदेवी के साथ करवाने वाली थीं, लेकिन उनके अचानक चले जाने से ये संभव नहीं हो पाएगा।पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी 20 मार्च की तड़के ये शूट करेंगी। इस शूट की तैयारी वो पिछले कुछ समय से कर रही हैं। इसके लिए वो जिम जा रही थीं, अच्छा खा रही थीं, ढेर सारा पानी पी रही थीं और 7 घंटे की नींद ले रही थीं।एक सूत्र ने बताया है- वीकेंड में जाह्नवी अपनी मम्मी को याद कर के बहुत इमोशनल हो गई थीं। जाह्नवी के साथ शूट पर उनकी छोटी बहन खुशी भी जाएंगी। श्रीदेवी के करीबी करण जौहर और मनीष मल्होत्रा की भी वहां जाने की संभावना है।बता दें कि मां के निधन के 12 दिन बाद ही जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पर लौट आई हैं। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर हैं। फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी।