नई दिल्ली: भारत के दिग्गज पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अर्निबान लाहिड़ी और युवा प्रतिभा शुभांकर शर्मा को सोमवार को विश्व गोल्फ रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है। लाहिड़ी को तीन अंकों का नुकसान हुआ है और वह 80 से 83वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं शुभांकर को पांच स्थानों का नुकसान हुआ है और वह 69वें स्थान पर आ गए हैं।
लाहिड़ी के अंकों में औसतन 1.60 अंक की गिरावट देखी गई है जबकि शुभांकर के अंकों में 1.97 अंकों की गिरावट देखी गई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका के गोल्फर डस्टीन जॉनसन पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं नार्थन आयरलैंड के रोली मैक्लोरी सातवें स्थान पर आ गए हैं। चार बार के मेजर खिताब विजेता मैक्लोरी सिंतबर 2016 के बाद से शीर्ष-10 में वापसी करने में सफल रहे हैं। उन्हें आर्नल्ड पाल्मर ट्रॉफी जीतने का ईनाम मिला है। वहीं अमेरिका के ही जोर्डन स्पीथ, रिकी फ्लावर और ब्रूक्स कोएप्का को चौथा, आठवां और नौवां स्थान मिला है।