हावड़ा: सुमित दास के दो गोल के दम पर बंगाल की टीम ने संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट के 72वें संस्करण का विजयी आगाज किया। सोमवार को खेले गए पहले ही मैच में उसने मणिपुर को हराया। हावड़ा म्यूनिसिपल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में मौजूदा विजेता बंगाल ने मणिपुर को 3-0 से मात दी। सुमित ने इस मैच में बंगाल को सातवें मिनट में गोल कर अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद 15वें मिनट में उन्होंने दोबारा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
मणिपुर की टीम को 27वें मिनट में गोल करने का अवसर मिला था, लेकिन नगंगबाम नाओचा इसमें सफल नहीं हो पाए। बंगाल भी 37वें मिनट में गोल करने के अवसर के भुना नहीं पाया। दूसरे हाफ में भी बंगाल ने मैच में अपने दबदबे को बनाए रखा। 76वें मिनट में उसने अपने गोलकीपर रणजीत मजूमदार के दम पर मणिपुर की गोल करने की कोशिश पर पानी फेर दिया। मैच समापन की ओर बढ़ रहा था, जब 82वें मिनट में बिद्यासागर सिंह के शानदार गोल से उसने अपना स्कोर 3-0 कर लिया। मेजबान टीम के पास और गोल करने के मौके थे, लेकिन मणिपुर ने उन्हें नाकाम कर दिया। ऐसे में बंगाल ने मैच का समापन 3-0 से मिली जीत के साथ किया।
बंगाल का सामना अब 21 मार्च को इसी स्टेडियम में महाराष्ट्र की टीम से होगा, वहीं मणिपुर का सामना रबिंद्र सरोबार स्टेडियम में चंडीगढ़ की फुटबाल टीम से होगा।