नई दिल्ली: NABARD ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है, अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारी आज की खबर खास आप लोगों के लिए है. हम आपको अपनी खबर के माध्यम से पोस्ट संख्या, पद का नाम, आवेदन की अंतिम तारीख, योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी आदि अहम जानकारी मुहैया कराएंगे. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में निकली वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 12 मई 2018 और मुख्य परीक्षा 6 जून 2018 को आयोजित की जाएगी.
पद का नाम: असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ए)
कुल पद की संख्या: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट के लिए कुल 92 पद खाली हैं.
शैक्षणिक योग्यता: अगर आप भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए उम्मीदवारों के पास 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर या पीजी की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा: NABARD में निकली वैकेंसी के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल हो.
सैलरी: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में निकली वैकेंसी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 28,150-55,600 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: अगर आप भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो जान लें क्या है आवेदन शुल्क (फीस). एससी, एसटी और पीडब्लूबीडी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए इंटीमेशन चार्ज, वहीं बाकी वर्गों के उम्मीदवारों को 650 रुपए और 150 रुपए इंटीमेशन चार्ज का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्ल परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
अंतिम तारीख: एक बात जो गौर करने वाली है वह ये है कि इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार सिर्फ 2 अप्रैल 2018 तक ही आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन: आइए अब आपको सबसे जरूरी बात बताते हैं और वो ये है कि आवेदन करना कैसे है. उम्मीदवार नीचे बताई गई वेबसाइट पर जाएं और फिर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि ऑनलाइन ऑवेदन करते वक्त दिशा-निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें.
वेबसाइट: www.nabard.org