OPPO-R15-Rear

Oppo R15 और Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन को चीन में पेश किया गया है. Oppo R15 स्नो व्हाइट, हॉट रेड और स्टार पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा. वहीं Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन, ड्रीम मिरर रेड वर्जन और सिरेमिक एडिशन में उपलब्ध होगा. इनकी कीमत क्रमश: CNY 2,999 (लगभग 30,800 रुपये), CNY 3,299 (लगभग 33,900 रुपये) और CNY 3,499 (लगभग 35,900 रुपये) रखी गई है.

चीन में Oppo R15 की बिक्री 11 अप्रैल से शुरू होगी. भारत में इसकी उपलब्धता और लॉन्च के संदर्भ में जानकारियां फिलहाल सामने नहीं आई हैं. Oppo R15 और Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन दोनों में ही AI इंटेलीजेंट सीन रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही इसमें बिल्ट-इन AI चिप दिया गया है जो AI पोर्ट्रेट को इनेबल करता है और प्रीलोडेड AI स्मार्ट ब्यूटी फीचर के जरिए चेहरे के 296 फीचर प्वाइंट्स को स्कैन कर सकता है. Oppo R15 ड्रीम मिरर सिरेमिक एडिशन में सिरेमिक बैक दिया गया है. वहीं बाकी दोनों में ग्लास बैक दिया गया है. रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Oppo R15 और Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट (नैनो) वाले Oppo R15 और Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन में 19:9 रेश्यो के साथ 6.28-इंच (1080×2280 पिक्सल) फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.0 पर चलता है. दोनों ही मॉडल्स के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें Oppo R15 में LED फ्लैश, f/1.7 अपर्चर और EIS के साथ 16-मेगापिक्सल Sony IMX519 सेंसर दिया गया है और इसका दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसी तरह ड्रीम मिरर एडिशन का भी पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और साथ में 20 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. वहीं इनके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्स कैमरा सेंसर मौजूद है. दोनों की इंटरनल मेमोरी 128GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

दोनों में प्रमुख अंतरों की बात करें तो Oppo R15 में 6GB रैम और ARM Mali-G72 MP3 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P20 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन में 6GB रैम और Adreno 512 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद है. Oppo R15 में 3450mAh की बैटरी दी गई है वहीं ड्रीम मिरर एडिशन की बैटरी 3400mAh की है. दोनों में ओप्पो की VOOC फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों स्मार्टफोन्स में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth, GPS/ A-GPS और USB Type-C सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 175 ग्राम है.