भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताते हुए पलटवार किया था. अब उनकी पत्नी हसीन जहां भी भला कहां पीछे रहने वाली थी.
हसीन ने इंडिया टुडे को दिए हुए इंटरव्यू में शमी के बयानों का जवाब दिया है. लेकिन, दिलचस्प बात यह रही कि शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग और अन्य मामलों के आरोपों की कॉपी बीसीसीआई के सीओए विनोद राय को भेजने वाली हसीन जहां ने बताया कि उन्होंने कभी भी शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप नहीं लगाया.
हसीन ने कहा कि ‘मैंने कभी शमी पर ऐसा आरोप नहीं लगाया, क्योंकि मैं इस खेल को नहीं समझती. शमी के खिलाफ मैंने कभी कोई मैच फिक्सिंग का दावा नहीं किया है. जब मैं इस खेल को नहीं समझती तो ऐसा आरोप कैसे लगा सकती हूं. शमी ही हैं जो इस मामले में मैच फिक्सिंग का एंगल लेकर आ रहे हैं.’
हसीन ने कहा कि मैं इस मामले को अदालत में नहीं लाना चाहती थी. जिस तरह से शमी मुझे पिछले दो साल से ट्रीट कर रहे हैं, उन्होंने मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी शादी के बाद समस्या तब शुरू हुई जब शमी ने मुझसे तलाक की मांग की. वह पिछले दो सालों से तलाक की मांग कर रहे हैं. अगर शमी माफी मांगने और अपनी सारी गलतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार है, तो वह वापस आ सकता है नहीं तो हम अदालत में मिलेंगे.’
हाल ही में शमी ने बताया कि हसीन जहां ने उनसे उनकी पहली शादी और बच्चों की बात छुपाई थी. उन्हें इसके बारे में बाद में पता लगना शुरू हुआ. इस पर हसीन ने कहा ‘शमी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह झूठ बोल रहा है.’
शमी की पत्नी ने बताया कि ‘मैं पोद्दारनगर में तीन लड़कियों के साथ रहती थी और शमी को इसके बारे में पता था. वह अक्सर आकर उनसे खेलता था मेरे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है. वह इसके बारे में जानता था.’
हसीन ने कहा कि पिछले दो सालों में मेरे पास कोई सपोर्ट नहीं था. मैंने अपना करियर छोड़ दिया, शमी केवल एकमात्र उम्मीद थी. मैंने हमारी शादी को बचाने की कोशिश की उन्होंने मुझ पर अत्याचार किया और कई अवैध संबंधों में शामिल रहे थे.