मुंबई: ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रैस लवलीन कौर सासन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति सगाई की है। लवलीन ने अपने इंगेजमेंट की कुछ तस्वीरें शेयर भी की हैं। जिसमें ये कपल काफी ब्यूटीफुल नजर आ रहा है।हाल ही में सगाई के बाद कौशिक के पेरेंट्स ने अपने पुराने घर में साउथ इंडियन स्टाइल में एक पूजा रखी। कौशिक बेंगलुरू के एक व्यापासी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।पूजा के बाद लवलीन की गुरुद्वारे में रोका सेरेमनी रखी गई। जिसमें वे पिंक कलर के फेरीटेल गाउन में नजर आईं। वहीं सगाई में उन्होंने कांजीवरम साड़ी में पहनी थी।
लवलीन जहां पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं तो वहीं कौशिक साउथ इंडियन हैं। बता दें, लवलीन की चचेरी बहन ने कौशिक के साथ उनकी मुलाकात करवाई थी।