FIFA-rankings

नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को फरवरी महीने के लिए फीफा द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में 99वें पायदान पर पहुंच गई है। कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन की टीम 2019 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के मैच 27 मार्च को बिश्केक में किर्गिस्तान से भिड़ेगी। भारत ने 27 सालों के लंबे अंतराल के बाद एशियन कप में पहले ही प्रवेश कर चुका है।

भारत ने 2018 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। भारत ने अपना अंतिम मैच पिछले वर्ष नवंबर में एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप ए में म्यांमार से खेला था। भारत ने फरवरी के अपने अंकों (333) से छह अंक अधिक अर्जित किए और तीन स्थान की छलांग लगाई। भारत में फरवरी में एशियाई संघ में 14वें पायदान में मौजूद था। इसमें टीम ने एक स्थान की छलांग लगाई है। एशियाई संघ में ईरान शीर्ष पर काबिज है।