आईपीएल 10 की शुरुआत होने जा रही है और पहला मैच गतविजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेन्जर्स बैंग्लोर के बीच है। रॉयल चैलेन्जर्स बैंग्लोर टॉस जीता पहले गेंदबाजी का लिया फैसला। टाइमल मिल्स और अनिकेत चौधरी आरसीबी के लिए पहली बार खेलेंगे।
देखिये दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
क्रिस गेल,मनदीप सिंह,शेन वाटसन (सी),केदार जाधव (डब्ल्यू),सचिन बेबी,ट्रैविस हेड,स्टुअर्ट बिन्नी,तमिल मिल्स,श्रीनाथ अरविंद,अनिकेत चौधरी,युजवेन्द्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद:
डेविड वार्नर (सी),शिखर धवन,बेन कटिंग,मोइसेस हेनरिक्स,युवराज सिंह,दीपक हुड्डा,नमन ओझा (डब्ल्यू),बिपुल शर्मा,भुवनेश्वर कुमार,आशीष नेहरा,रशीद खान