श्रीनगर : नार्थ कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में बुधवार सुबह बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है। बिजली बाबा फरीद की दरगाह पर गिरी जिससे दरगाह में आग लग गई। इस दरगाह की मान्यता एलओसी के दूसरी तरफ के लोगों में भी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।