फूलपुर, यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद आज नतीजे का दिन है. यहां बीजेपी से कौशलेंद्र पटेल, बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल, कांग्रेस के मनीष मिश्रा और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अतीक अहमद मैदान में हैं. इस उपचुनाव के नतीजों से बीजेपी और यहां से सांसद रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को बड़ा झटका लगा है.
अपडेट
-23वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,50,285 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,17,032 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 33,253 वोटों से आगे रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 36,468 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 12,775 वोट मिले.
-22वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,38,933 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,08,128 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 30,805 वोटों से आगे रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 33,818 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 11,934 वोट मिले.
-20वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,18,963 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 1,89,489 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 29,472 वोटों से आगे रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 29,150 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 10673 वोट मिले.
-19वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,11,003 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 1,79,035 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 31,968 वोटों से आगे रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 27,247 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 10,118 वोट मिले.
–16वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 1,80,367 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 1,52,740 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 27,000 वोटों से आगे रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 21,585 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 8.469 वोट मिले.
–15वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 1,67,708 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को कुल 1,44,166 वोट प्राप्त हुए हैं. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल 22,848 वोटों से आगे चल रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 20468 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 7882 वोट मिले हैं.
–14वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 1,55,314 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को कुल 1,34,819 वोट प्राप्त हुए हैं. इस राउंड तक तक नागेंद्र पटेल 20495 वोटों से आगे रहे. निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 18977 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 7396 वोट मिले हैं.
–12वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 15759 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें इस राउंड के बाद कुल 1,31,978 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को कुल 1,16,219 वोट प्राप्त हुए हैं.
–11वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 15713 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें इस राउंड के बाद कुल 1,22, 247 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को कुल 1,06,534 वोट प्राप्त हुए हैं.
–दसवें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 14299 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें इस राउंड के बाद कुल 99557 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को कुल 97,368 वोट प्राप्त हुए हैं. निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 14, 454 और कांग्रेस मनीष मिश्र को 5130 वोट मिले हैं.
–नवें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 12231 वोटों से आगे रहे. उन्हें इस राउंड के बाद कुल 99557 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 87326 वोट प्राप्त हुए. निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 13737 और कांग्रेस मनीष मिश्र को 4443 वोट मिले.
–आठवें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को 87272 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 77348 वोट मिले. इस हिसाब से नागेंद्र पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 9924 वोटों से आगे रहे.
–सातवें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 8208 वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल, नागेंद्र पटेल को 75354, कौशलेंद्र पटेल को 67146, निर्दलीय अतीक अहमद को 11659 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 3375 वोट मिले हैं.
–पांचवें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्यशी को 54562 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 47631 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद तीसरे नंबर हैं और उन्हें 10505 वोट मिले हैं. नागेंद्र 6931 वोटों से आगे चल रहे हैं.
–चौथे राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्यशी नागेंद्र पटेल को 43562 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 39995 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें 8583 मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा को 1910 मत मिले हैं. नागेंद्र पटेल बीजेपी से 3607 वोट आगे चल रहे हैं.
-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आ रहे रुझानों पर कहा कि फूलपुर में कम मतदान का असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में जो गिनती हुई वह सपा उम्मीदवार के आस-पास के इलाके में थी. लेकिन जब पूरा रिजल्ट आएगा तो विकास का ही कमल खिलेगा.
बता दें कि फूलपुर उपचुनाव के लिए 37.4 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 50.2 फीसदी मतदान हुआ था. इस तरह इस बार 12.4 फीसदी वोटिंग कम हुई है.
गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार मोदी लहर में फूलपुर में बीजेपी का 2014 के लोकसभा चुनाव में खाता खुला था. केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया, तो उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसी वजह से उपचुनाव हुआ है.
दरअसल, फूलपुर सीट पर एसपी का भी मजबूत जनाधार है. यही वजह है कि 1996 से लेकर 2004 तक समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार यहां से लगातार जीतता रहा है. फूलपुर लोकसभा सीट से कुर्मी समाज के कई सांसद बने हैं. प्रो. बी.डी. सिंह, रामपूजन पटेल (तीन बार), जंग बहादुर पटेल (दो बार) एसपी के टिकट पर सांसद रह चुके हैं.
इसके बाद एसपी ने 2004 के लोकसभा चुनाव में अतीक अहमद को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया जो विजयी रहे, लेकिन इसके बाद 2009 के चुनाव में बीएसपी के टिकट पर पंडित कपिल मुनि करवरिया चुने गए और 2014 में बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य.