कोलकाता: इस साल आई-लीग का खिताब अपने नाम करने वाली मिनर्वा पंजाब एफसी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के वेतन को जल्दी ही चुकाएगी। उसने कहा है कि जैसे ही उसे अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से अपना बकाया मिलेगा उसके तुरंत बाद वह खिलाड़ियों का बकाया चुकता कर देगी। पंजाब के इस क्लब ने सुपर कप में खेलने की भी उम्मीद जगाई है। इससे पहले क्लब ने इस कप में खेलने की मनाही की थी। सूत्रों से पता चला था कि क्लब के कई भारतीय खिलाड़ियों को उनका वेतन महीनों से नहीं मिला था।
क्लब के मालिक रंजीत बजाज की पत्नी हिना ने आईएएनएस से कहा, “हां, यह सही है कि हमारे कुछ खिलाड़ियों को कुछ महीनों से उनका वेतन नहीं मिला था। हम जल्द से जल्द खिलाड़ियों का बकाया चुकता करेंगे। हमारी कोशिश इस सप्ताह के अंत तक उनका वेतन देने की है। एआईएफएफ से हमें कुछ बकाया मिलना है और जैसे ही हमें वो बकाया मिल जाएगा हम खिलाड़ियों को उनका हिस्सा दे देंगे।”
मिनर्वा ने सभी को हैरान करते हुए इस साल आई-लीग का खिताब जीता है। सूत्रों से पता चला था कि हिना खिलाड़ियों का बकाया चुकता किए बिना ही छुट्टियां बनाने के लिए मालदीव रवाना हो चुकी हैं। इस पर हिना ने कहा, “हम मालदीव नहीं जा रहे हैं। हम यहीं हैं और हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों का बकाया चुकता करने की है।”
सूत्र के मुताबिक, विदेशी खिलाड़ियों को हालांकि क्लब ने उनका पैसा दे दिया है। एआईएफएफ को मिनवार् को एक करोड़ रुपये देने हैं। हिना ने कहा कि आई-लीग की ईनामी राशि भी बकाया है। हिना के मुताबिक, “हम सुनंदो धर से आज मिले थे और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही पैसा दे देंगे। हमारे पास अभी थोड़ी पैसों की कमी है लेकिन हम जल्द से जल्द खिलाड़ियों को पैसा देना चाहते हैं।” सुपर कप में हिस्सा लेने पर हिना ने कहा, “हम सुपर कप में हिस्सा ले सकते हैं। हमारी आज की बैठक अच्छी रही।”
सुपर कप क्वालीफायर्स 31 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इनका फाइनल राउंड 20 अप्रैल तक चलेगा मिनर्व को अपना पहला मैच आईएसएल की नई टीम जमशेदपुर एफसी के खिलाफ दो अप्रैल को कलिंगा स्टेडियम में खेलना था।