tridha1

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस त्रिधा चौधरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि वह एक एड के लिए काम कर रही है। फोटोज में वह काफी हॉट लग रही है। बता दें कि कुछ समय पहले त्रिधा यूरोप ट्रिप पर गई थीं जिसकी हाल ही में उन्होंने कुछ थ्रोबैक बोल्ड फोटोज शेयर की हैं।tridha2बाली में छुट्टियां मना चुकी त्रिधा ने जो तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है वह उनकी हॉटनेस और बोल्डनेस की पुष्टि करने के लिए काफी है।

tridha3बता दें कि कुछ टाइम पहले त्रिधा ने डायरैक्टर विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘स्पॉटलाइट’ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने अपने को-एक्टर आरिफ जकारिया (50) के साथ लिपलॉक और कई इंटीमेट सीन्स दिए थे।tridha4

बंगाली एक्ट्रैस त्रिधा ने 2016 में आए टीवी शो ‘दहलीज’ में एक्टर हर्षद अरोड़ा के अपोजिट टीवी डेब्यू किया था।