मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स के साथ कुछ एेसे मूमेंट्स हो जाते हैं जिसके चलते उनको कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है।दरअसल, हाल ही में रविवार रात को “हैलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स’ 2018 में कई स्टार्स के ब्लू कार्पेट पर नजर आए।इस अवार्ड में दीपिका डिजाइनर फाल्गुनी की व्हाइट पीकॉक फ्लोर लेंथ गाउन पहने हुए नजर आईं लेकिन इस फंक्शन के दौरान कुछ एेसा हुआ जिसकी वजह से दीपिका सुर्खियों में आ गईं हैं।दरअसल, जब दीपिका कैमरे के सामने पोज देने आई तो तस्वीरों में उनका लव बाइट साफ नजर आयाजिसकी वजह से दीपिका की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहीं हैं।तस्वीरों में दीपिका की जो लव बाइट दिख रही है वह निशान वो कितना भी छुपाने की कोशिश करें वो छिपा नहीं पाएंगी।