इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. यह टेस्ट मैच छह अगस्त से खेला जाना है और इस दिन ही स्टोक्स के ब्रिस्टल मामले की सुनवाई होनी है.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स इस समय न्यूजीलैंड के दौर पर हैं, वह आज (सोमवार) अपनी पहचान को पुख्ता करने के लिए हुई सुनवाई में वीडियो के जरिए उपस्थिति रहे थे.
इस विवाद के कारण स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज नहीं खेल पाए थे. ब्रिस्टल में नाइट क्लब में स्टोक्स की झड़प कुछ लोगों से हो गई थी और इसी कारण उन्हें कई दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.
एजेंसी के मुताबिक स्टोक्स ने इसी महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई सीरीज में वापसी की थी. उनके अलावा इस विवाद में एलेक्स हेल्स का नाम भी शामिल था, लेकिन हेल्स को ज्यादा दिनों तक प्रतिबंध नहीं झेलना पड़ा था.
इस सुनवाई के पांच से सात दिनों तक चलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि स्टोक्स को ब्रिस्टल में एक घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था.