नई दिल्लीः महंगाई के मोर्चे पर सरकार को थोड़ी राहत मिली है। दालों की कीमतों में गिरावट के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के दाम में भी अपेक्षाकृत कम बढ़ोतरी से फरवरी में उपभोक्ता मूल्य आधारित खुदरा महंगाई की दर लगातार दूसरे महीने घटती हुई 4 महीने के निचले स्तर 4.44 प्रतिशत पर आ गई। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरवरी में खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई दर 3.26 प्रतिशत रही। पिछले साल फरवरी की तुलना में इस साल फरवरी में दालों के दाम 17.35 प्रतिशत घट गए हैं। मसालों की कीमतों में भी 1.01 प्रतिशत और चीनी तथा कंफेक्शनरी उत्पादों में 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही।
हालांकि, सब्जियों की कीमत एक साल पहले की तुलना में 17.37 प्रतिशत बढ़ी है। यह खुदरा महंगाई का पिछले साल अक्तूबर (3.58 प्रतिशत) के बाद का निचला स्तर है। पिछले साल फरवरी में यह दर 3.65 प्रतिशत और इस साल जनवरी में 5.07 प्रतिशत रही थी। अन्य खाद्य पदार्थों में अनाजों की महंगाई दर 2.10 फीसदी, मांस और मछलियों की 3.31 प्रतिशत, अंडों की 8.51 प्रतिशत, दूध एवं डेयरी उत्पादों की 3.83 प्रतिशत, तेल एवं वसा उत्पादों के 1.09 प्रतिशत, फलों के 4.50 प्रतिशत तथा तैयार खाद्य पदार्थों और मिठाइयों की 4.47 प्रतिशत रही।
IIP बढ़कर 7.5%
इंडस्ट्री ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जनवरी महीने के इंडस्ट्रियल प्रोडकशन यानि आईआईपी ग्रोथ के आंकड़ों को देखकर यही लग रहा है। जनवरी में आईआईपी ग्रोथ बढ़कर 7.5 फीसदी रही है। वहीं, साल दर साल आधार पर अप्रैल-जनवरी के दौरान आईआईपी ग्रोथ 5 फीसदी से घटकर 4.1 फीसदी रही है।