लखनऊः समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसका औपचारिक एेलान आज शाम 4 बजे हो गया। नरेश अग्रवाल ने दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
दाेबारा राज्यसभा न भेजे जाने से नाराज चल रहे थे अग्रवाल
नरेश अग्रवाल का राज्यसभा कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है। सपा ने उन्हें दोबारा राज्यसभा न भेजते हुए जया बच्चन को उम्मीदवार बनाया है। इसी से नाराज नरेश अग्रवाल सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
कौन हैं नरेश अग्रवाल
नरेश अग्रवाल का जन्म 1 अक्टूबर, 1951 में हरदोई जिले में हुआ। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उनका राजनीतिक कार्यक्षेत्र हरदोई है। 1989 तक नरेश अग्रवाल कांग्रेस में रहे। इसके बाद उन्होंने 1997 में अखिल भारतीय लोकतांत्रिक पार्टी ज्वाइन की। बाद में उन्होंने बसपा भी ज्वाइन की। वह हरदोई से 7 बार विधायक रह चुके हैं। लंबे समय तक वह समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े रहें। 2010-12 तक वह राज्यसभा सदस्य रहें।