मुंबई: ‘बिग बॉस-10’ की कंटेस्टेंट और क्रिकेटर युवराज सिंह की Ex-भाभी आकांक्षा शर्मा अपने नए बोल्ड तस्वीरों को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह सिगरेट फूंकतीं नजर आ रही हैं।इन तस्वीरों में वह व्हाइट एंड पिंक कलर की ड्रैस के साथ इंडियन ज्वैलरी पहनी है। बता दें, अक्सर अपने इंस्टा पर ग्लैमरस फोटोज के साथ किस और सैक्स जैसे मुद्दों पर पोस्ट करने वालीं आकांक्षा पति से दूर गुड़गांव में अपने पेरेंट्स के साथ रहती हैं।
27 फरवरी, 2014 को आकांक्षा की शादी युवराज के भाई जोरावर से हुई थी और 30 अप्रैल 2015 को इस कपल ने तलाक की अर्जी दे दी थी।रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हनीमून के लिए जोड़ी गोवा, दुबई और मलेशिया गई थी। वापस आने के बाद आकांक्षा ने पति के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए साफ इनकार कर दिया था।