मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस ऐश्वर्या राय का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वह अपनी सास जया बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि ऐश्वर्या न केवल जया को कार तक छोड़कर जाती हैं। बल्कि उन्हें गले लगकर विदा भी करती हैं। यह वीडियो को देखकरऐसी ख़बरों पर विराम लगाता है, जिसमें जया और ऐश्वर्या के बीच मनमुटाव की बातें कही जाती हैं।
बचा दें यह वीडियो बीते दिनों एक्ट्रैस शम्मी आंटी की प्रेयर मीट के दौरान का है। ऐश्वर्या अपनी सास जया के साथ इस्कॉन मंदिर में हुई प्रेयर मीट में शामिल होने गई थीं। वहां से निकलते वक्त ऐश्वर्या ने जया को उनकी कार तक छोड़ा। ऐश्वर्या और जया गले मिलीं। इसके बाद जया अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गईं।
बता दें कि 87 साल की शम्मी आंटी का निधन 6 मार्च 2018 को मुंबई में हुआ था। 8 मार्च को उनकी प्रेयर मीट रखी गई थी।