पनामा: दुनिया में कई अजीबो गरीब तरह के काम होते हैं, जैसे कुछ दिन पहले एक खबर आई थीं कि, चीन के ताइवान में किसी की मृत्यु के समय स्ट्रिपर्स का नाच कराया जाता है, उसके पीछे उनका तर्क ये था कि इससे दुःख का अहसास नहीं होता. लेकिन क्या अपने कभी ये सुना है कि, महिलाओं के पुराने अंडरगारमेंट्स कहीं खरीदे जाए ? जी, दरअसल आज हम ऐसी ही एक खबर आपके सामने लेकर आए है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
हम बात कर रहें है अमेरिका के पनामा देश की जहाँ पर महिलाओं के पुराने अंडरगारमेंट्स पुरुषों द्वारा खरीदे जाते है वो भी भारी मात्रा में. यहाँ के पुरुष महिलाओं के पुराने अंडरगारमेंट्स खरीदते है और यहाँ की सरकार को महिलाओं के पुराने अंडरगारमेंट्स बेचकर लाखो का फायदा होता है. ये गारमेंट्स खरीदने वाले पुरुषो की उम्र 18 से 35 होती है और ये लोग महिलाओं के अंडरगारमेंट्स ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है.
अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि वो इसका क्या करते है लेकिन इसकी बिक्री बहुत ही तेजी से बढ़ रहीं है. अमेरिका की एक साइट इस काम को करती है और ये साइट ब्रिटेन में भी काफी प्रचलित है. यहाँ पर महिलाओं के पहनी हुई पुरानी हो गई ब्रा और पेंटी की कीमत 5 हज़ार डॉलर यानी की 3.35 लाख रुपए होती है और इसे बेचकर यहाँ की साइट्स लाखो करोड़ो कमाती है.