Raveena-Tandon1

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस रवीना टंडन मुश्किल में फंस गई हैं। रवीना पर एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में मोबाइल का इस्तेमाल करने की वजह से उनके खिलाफ लिंगराज पुलिस थाने में शिकायत की गई है। लिंगराज मंदिर के अधिकारियों ने ये शिकायत दर्ज कराई हैं।Raveena-Tandon2इस दौरान रवीना ‘नो कैमरा जोन’ में विज्ञापन शूट कर रही थीं। सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का मंदिर में शूट हुआ वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ शिकायत की गई है। हांलाकि इस मामले मेंं अभी तक रवीना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।Raveena-Tandon3बता दें कि कुछ दिन पहले रवीना लिंगराज मंदिर में ऐड की शूटिंग के लिए आई थीं। जिसमें वह ब्यूटी टिप्स देती नजर आ रही हैं। रवीना ने जिस स्थान पर ये शूटिंग की वो जगह मंदिर का ‘नो कैमरा जोन’ एरिया था, लेकिन इसके बावजूद रवीना ने शूटिंग पूरी की। वहां के मंदिर प्रबंधक ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए पूरे मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।Raveena-Tandon4हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी अभिनेता या अभिनेत्री के खिलाफ इस तरह की शिकायतें हुई हाें। इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं।