पटनाः बिहार में तीन सीटों पर उपचुनाव 11 मार्च को होने वाले हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सोमवार से उपचुनावों के प्रचार के लिए निकल चुकी हैं। चुनावों के प्रचार की शुरुआत वह जहानाबाद से करेंगी।
इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि महागठबंधन तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा बिहार की जनता इस बार खुद चुनावों का प्रचार करेगी। उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थी और लालू जेल में थे तब लालू की गैर मौजदूगी में राजद ने चुनावों में जीत हासिल की थी।
राबड़ी देवी ने मनी लांड्रिंग मामले में बेटी मीसा भारती को कोर्ट की तरफ से मिली जमानत पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है। राबड़ी देवी ने बिहार राज्यसभा चुनावों में सीटों को लेकर चल रही उठा-पटक पर कहा कि इस पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि बिहार राज्यसभा में खाली हो रहीं बिहार की छह सीटों पर चुनाव 23 मार्च को होने वाले हैं। इन चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद में उथल-पुथल मचना तय माना जा रहा है।