इलाहाबादः अतीक अहमद की पत्नी शाहिस्ता प्रवीण ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम के दिए बयान पर पलटवार किया है। शाहिस्ता प्रवीण ने पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग उनके पति को बाहुबली और माफिया कहते हैं। असल में इन्हीं लोगों ने ही उन्हें ऐसा बनाया है। शाहिस्ता ने कहा कि आम जनता के दिलों में अतीक अहमद के प्रति प्यार है, न की डर।
बता दें कि सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उपचुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करने के लिए इलाहाबाद आए हुए थे। जहां दोनों ने पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पर टिप्पणी की थी और उनको इशारों-इशारों में माफिया और बाहुबली कहकर संबोधित किया था। जिस पर अतीक अहमद की पत्नी ने नाराजगी व्यक्त की है।
गौरतलब है कि माफिया से नेता बना अतीक अहमद एक बार फिर संसद में जाने की जुगत में है। 14वीं लोकसभा में 2004 में फूलपुर से अतीक अहमद ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था। लेकिन इस बार अतीक अहमद ने अपनी पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है। फिलहाल अतीक अहमद पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के आरोप में देवरिया जेल में बंद है।