गुरदासपुर: भैनी मीया खां पुलिस स्टेशन के अधीन गांव मौजपुर निवासी एक नौजवान ने मंगेतर के घर में जाकर जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। भैनी मीया खां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरदासपुर भेज दिया है।जानकारी के अनुसार एक नौजवान उमा पुत्र अजैब सिंह निवासी गांव मौजपुर का रिश्ता लगभग 4 वर्ष पहले गांव फत्तु बरकतां निवासी मंजीत कौर पुत्री जगतार सिंह के साथ हुआ था परंतु उमा के ससुराल वाले कोई न कोई बहाना बनाकर विवाह के लिए टालमटोल कर रहे थे जिस कारण मृतक इस बात को लेकर परेशान था तथा गत रात उसने गांव फत्तु बरकतां मे जाकर जहरीली दवाई खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
इस संबंधी पुलिस स्टेशन भैनी मीया खां के इंचार्ज सर्वजीत सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि गत दिवस उमा अकेले ही अपने ससुराल घर गांव फत्तु-बरकतां आया था। वहां पर उमा ने अपने ससुराल परिवार को विवाह की तिथि निश्चित करने के लिए कहा परंतु मृतक की सास कश्मीर कौर ने उसे विवाह संबंधी कोरा जवाब दे दिया जिस कारण वह वहां से चला गया तथा कोई जहरीली दवाई खा ली। उसकी हालत गंभीर हो गई तथा कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक उमा के पिता अजैब सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने मंगेतर मंजीत कौर तथा उसकी मां कश्मीर कौर के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।