मुंबई: हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह की धूम जारी है। इस बीच मेमोरियम सेक्शन में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर और श्रीदेवी को भी याद किया गया और उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया है।
बता दें कि शशि कपूर भारत के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से रहे हैं जिन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है और बीते साल उनके निधन से एक युग का अंत हुआ। ऑस्कर के अकादमी अवार्ड के दौरान शशि कपूर को भी याद कर उन्हें ट्रिब्यूट दी गई। शशि के अलावा हाल ही में इस दुनिया से विदा लेने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को भी ट्रिब्यूट दिया गया है। राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई हुई। उनके जाने से परिवार के साथ-साथ पूरा देश गम में डूबा हुआ है।