नई दिल्लीः देश के सबसे अमीर उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी इस साल हीरा कारोबारी और रोजी ब्लू कंपनी के प्रवक्ता रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता से होने जा रही है। दोनों परिवारों ने हालांकि इस बारे में टिप्पणी से इंकार किया है लेकिन सूत्रों की मानें तो सगाई की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है। शादी दिसंबर में हो सकती है।
अंबानी व मेहता परिवार एक-दूसरे के अच्छी तरह से परिचित हैं। आकाश व श्लोका एक ही स्कूल में पढ़े हैं। वहीं परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि आकाश की शादी या सगाई की कोई तारीख तय नहीं हुई है। श्लोका जुलाई 2014 से रोजी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर हैं। वह कनेक्टफॉर की को-फाउंडर भी हैं।
श्लोका की मां नीरव मोदी की रिश्तेदार
हीरा कारोबारी रसेल मेहता रोजी ब्लू डायमंड्स के प्रमुख हैं। श्लोका रसेल और मोना मेहता के तीन बच्चों में सबसे छोटी हैं। श्लोका की मां मोना पंजाब नेशनल बैंक के 12,717 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी की रिश्तेदार बताई जा रही हैं।