Akanksha-Puri-featured image

इस एक्ट्रेस को देख कर कुछ याद आया आपको…. ये हैं आकांक्षा पुरी हैं, जो 2015 में आई मधुर भंडारकर की ‘कैलेंडर गर्ल्स’ में दिख चुकी हैं।

akansksha puri hot

इंदौर में जन्मी इस एक्ट्रेस ने भोपाल से अपनी पूरी पढ़ाई की है।

Actress-AKANKSHA-PURI-02

आकांक्षा एक पुलिस कमिशनर की बेटी हैं और इनकी मम्मी एक एस्ट्रोलॉजर हैं।आकांक्षा की बड़ी बहन भी मॉडलिंग से जुड़ी रही हैं। वह मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

aakanksha puri 1

ग्रेजुएशन के बाद आकांक्षा ने किंगफिशर एअरलाइंस के लिए काम किया।एक फ्लाइट के दौरान उनकी मुलाकात एक मॉडल कोऑर्डिनेटर से हुई. यहां से आकांक्षा ने मॉडलिंग की फील्ड में काम किया।

aakanksha puri modeling

मॉडलिंग के दौरान आकांक्षा अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुकी हैं।

aakanksha

मधुर की फिल्म को आकांक्षा अपने लिए बड़ा ब्रेक मानती हैं।

aakanksha with madhur

सेल्फी और मॉडर्न ड्रेसेज की शौकीन आकांक्षा अब जल्द ही छोटे पर्दे पर एक शो में नजर आएंगी।

akanksha puri selfie

बताया जा रहा है कि यह एक धार्मिक सीरियल होगा।यह शो सोनी टीवी पर आएगा और यह गणेश और पार्वती के स्नेह पर आधारित होगा।खबर तो यह है कि आकांक्षा पूरी शो में पार्वती के रोल में नज़र आएंगी।

aakanksha 2

आकांक्षा खुद को सलमान खान की बड़ी फैन बताती हैं और उनकी तमाम फिल्में कई बार देख चुकी हैं।

akansha 3

बताया जा रहा है कि आकांक्षा जब किंग फिशर के लिए इंटरव्यू देने गई थीं, तब वहां विजय माल्या खुद पैनल में मौजूद थे।

akanksha-puri-hot-bikini

देखते हैं, आकांक्षा के हाथ आगे कैसे प्रोजेक्ट्स लगते हैं!