मुंबई। भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद को रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। प्रसाद ने हाल ही में भारत की जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था।
आईपीएल में इस पद पर नियुक्ति के लिए ही प्रसाद ने जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, क्योंकि उनका मानना है कि अगर वह दोनों पदों का कार्यभार संभालने की सोचते, तो यह लोढा समिति के नियमों का उल्लंघन माना जाता।
प्रसाद इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। वह 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के गेंदबाजी कोच थे। इसके बाद, वह 2009-10 में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच बने। 2011 से 2013 तक उन्होंने फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के गेंदबाजी कोच का कार्यभार संभाला।