नई दिल्ली, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में आज मतगणना हो रही है। अभी तक के रुझानों से साफ है कि भाजपा त्रिपुरा में भारी बहुमत के साथ अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा में पार्टी की जीत को ऐतिहासिक बताया।
शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि आपकी मेहनत से ही पार्टी को यह ऐतिहासिक जीत मिली है। इसके साथ ही उन्होंने इसे पीएम मोदी के विकास की राजनीति जीत बताया। शाह ने लिखा कि इस जीत के लिए त्रिपुरा के भाई बहनों का शुक्रिया।
Congratulations to Shri @rammadhavbjp ji, Shri @Sunil_Deodhar ji, Shri @himantabiswa ji, Shri @BjpBiplab ji and I also applaud the hard work & dedication of our karyakartas of @BJP4Tripura unit which has made this historic win a reality.
— Amit Shah (@AmitShah) March 3, 2018
बता दें कि त्रिपुरा में भाजपा बीजेपी ने लेफ्ट की 25 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंका है। पार्टी 2/3 बहुमत की ओर बढ़ रही है। इसी के साथ बीजेपी ने यह भ्रम भी तोड़ दिया कि वह केवल हिंदी भाषी राज्यों की पार्टी है। वहीं नागालैंड में बीजेपी अपनी सहयोगी के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है। उधर, मेघालय में कांग्रेस की सरकार 10 सालों से थी और इस बार वहां त्रिशंकु विधानसभा दिखाई दे रही है। बीजेपी यहां पर भी इस कोशिश में है कि वहां पर उनकी सरकार बने।