पहली बार किसी भी काम को करने में मन में थोड़ी परेशानी तो होती ही है और कभी कभी यह मन में उत्साह के साथ डर भी बनाता है कुछ ऐसा ही डर लगता है लड़को को जब वह किसी लड़की के साथ पहली बार संबध बनाना जाते हैं कंही आप भी तो अपने जीवन में पहली बार तो शारीरिक संबध तो बनाने नहीं जा रहे अगर आपका भी पहला समय है तो जाहिर सी बात है आपको भी इसके लिए मन में थोड़ा डर तो बना रहेगा। तो चलिए देखते हैं ऐसे में लड़को को क्या करना चाहिए-
पहली बार सेक्स करते समय मन में कई तरह का डर बना रहता है और यह डर अंचाहे गर्भ के साथ बिमारी का भी होता है इसलिए आप कंडोम का इस्तेमाल करें तो बेहतर रहेगा।
लड़कों में अधिकतर यही सोंच रहती है कि क्या मै उसे संतुष्ट कर पाउंगा क्या मैं यह सब अच्छे से कर पाउंगा। और न जाने कितनी सारी चीजों का डर बना रहता तो इसके लिए आप अपने मन को शांत करके आगे की शुरूआत करें।
कभी भी सेक्स करते समय पोर्न फिल्मो का सहारा बिलकुल भी न लें क्योंकि वास्तविक जीवन से यह बिलकुल हटकर होता है इसलिए उस समय जो माहौल बनता है उसे ही अदा करें।
आप चाहें तो अपनी पार्टनर से सेक्स के बारे में खुलकर बात कर सकते हैं। यदि आपकी पार्टनर सेक्स को लेकर आपसे खुलकर बात करेगी तो दोनों ही इस पल को ज्यादा खुशनुमा बना सकेंगे।