मोंचेनग्लादबाक (जर्मनी) : दूसरे हाफ में किए गए दो गोल के कारण वेर्डेर ब्रेमेन ने जर्मन लीग में खेले गए मैच में बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक को बराबरी पर रोका। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लीग 25वें दौर में शुक्रवार रात को दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।
मोंचेनग्लादबाक के लिए डेनिस जकारिया ने पांचवें मिनट में ही गोल किया। टीम के खाते में दूसरा गोल ब्रेमेन के खिलाड़ी की गलती की देन रही। मोइसेंदर ने 33वें मिनट में अपने ही पाले में गोल करने की गलती की, जिसका फायदा मोंचेनग्लादबाक को हुआ और उसने 2-0 की बढ़त हासिल की। ब्रेमेन ने इसके बाद दूसरे हाफ में कोई भी गलती नहीं की। थोमस डिलेनी ने 59वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला।
इसके बाद, एरोन जोहानसेन ने 78वें मिनट में गोल कर ब्रेमेन का स्कोर मोंचेनग्लादबाक के खिलाफ 2-2 से बराबर कर दिया और इसी स्कोर के साथ मैच का समापन हुआ।