साओ पाउलो : चिली के टेनिस खिलाड़ी निकोलस जैरी ने ब्रासिल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जैरी ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में एल्बर्ट रामोस-विनोलास को मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसाप, 22 वर्षीय खिलाड़ी विनोलास को जैरी ने 6-7 (8), 6-4, 7-6 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।सेमीफाइनल में अब जैरी का सामना अर्जेटीना के खिलाड़ी होरासियो जेलाबोस से होगा। जेलाबोस ने क्वार्टर फाइनल मैच में ब्राजील के रोगेरियो दुत्रा सिल्व को 6-7, 6-2, 6-4 से मात दी।
इसके अलावा, टूर्नामेंट के एक अन्य सेमीफाइनल में इटली के फाबियो फोगनीनी और उरुग्वे के पाब्लो कुएवास आमने-सामने होंगे।