मुंबई: पॉपुलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर है’ की अंगूरी भाभी और अनिता भाभी नए सिजलिंग अवतार में नजर आने वाली है। खासकर अंगूरी भाभी को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है कि ये वही भोली भाभी हैं जो सीरियल में दिखती हैं।इन दोनों के अलावा मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा के साथ पूरी स्टार कास्ट गोवा स्पेशल ट्रेक में दिखेगी। शूट के दौरान पूरी कास्ट ने गोवा के बीच पर जमकर मस्ती की।इस ट्रीप को लेकर मनमोहन तिवारी, विभूति भैया और साथ ही अनिता और अंगूरी भाभी काफी एक्साइट हैं। गोवा जाकर दर्शक भी मस्ती कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 5 से 9 मार्च यानी सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे – भाबीजी घर पर है गोवा स्पेशल एपिसोड्स में आने वाले एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। कॉन्टेस्ट जीतते ही गोवा ट्रिप पर जा सकेत हैं।