मुंबई: शुक्रवार को देश भर में होली का त्योहार सेलीब्रेट किया गया। इस दौरान टीवी के फेमस एक्टर्स ने भी होली खेली। होली के मौके पर हुई एक पार्टी के दौरान ‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट और लव कपल रहे पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा साथ नजर आए। बंदगी के हाथ में जहां शराब का गिलास तो वहीं पुनीत के हाथ में बोतल दिखाई दी।‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रहीं मॉडल बेनाफशा सूनावाला पार्टी के दौरान बॉलीवुड नंबर्स पर थिरकती नजर आईं।
इनके अलावा पार्टी में अदा खान, शशांक व्यास, श्रुति उल्फत, जय भानुशाली, ऋत्विक धनजानी, माही विज, आरती सिंह, उर्वशी ढोलकिया, सुरभि ज्योति और मृणाल ठाकुर भी शामिल हुए।