Fame India, Asia Post, Prabhavshali Bihari Survey, Rana Yashwant, Sushant Singh Rajpoot

नई दिल्ली, फेम इंडिया पत्रिका ने रेटिंग एजेंसी एशिया पोस्ट के साथ मिलकर देश-विदेश में बिहार का सम्मान बढ़ाने वाले प्रभावशाली लोगों का सर्वे किया है. विभिन्न कैटगरी में किये गये सर्वे में कामयाब श्रेणी में वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, शख्सियत की कैटगरी में दुनिया को स्वच्छता की परिभाषा समझाने वाले डॉ बिन्देश्वर पाठक और मीडिया में बड़े बदलाव के वाहक बने उदय शंकर प्रेरणादायक कैटगरी में प्रमुख स्थान पर है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में

sushant
50 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में प्रेस काउंसिल के चेयरमैन जस्टिस चंद्रमौली कुमार प्रसाद, इंडियन एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ राजकमल झा, प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के अलावा तेलंगाना, सिक्किम, मणिपुर और उत्तराखंड के मुख्य सचिव , एलआईसी के चेयरमैन विजय कुमार शर्मा , उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, एनडीआरएफ के डीजीपी संजय कुमार, बार काउंसिल के चेयरमैन मनन मिश्रा , कार्पोरेट सेक्टर के सबसे युवा सीईओ में शामिल प्रवीर कुमार और प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल हैं.गुजरात के चीफ सेक्रेटरी डॉ जे एन सिंह, पावरग्रिड के चेयरमैन आई एस झा,वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट अजय नारायण झा और प्रसिद्ध शिक्षाविद संत कुमार चौधरी भी अलग अलग कैटगरी में प्रमुख स्थान कायम करने में सफल रहे है .

शानदार कैटगरी में इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत सर्वोच्च स्थान पर 

Rana Yashwant
राणा यशवंत, मैनेजिंग एडिटर, इंडिया न्यूज़

इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत फेम इंडिया- एशिया पोस्ट के 50 प्रभावशाली बिहारी 2018 की विभिन्न कैटगरी में किये गये सर्वे में अपनी बेहतरीन सोच समझ और मजबूत लेखनी के दम पर “शानदार ” कैटगरी में सर्वोच्च स्थान कायम किया है . सूची में कामयाब श्रेणी में वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, शख्सियत की कैटगरी में दुनिया को स्वच्छता की परिभाषा समझाने वाले डॉ बिन्देश्वर पाठक और मीडिया में बड़े बदलाव के वाहक बने उदय शंकर प्रेरणादायक कैटगरी में प्रमुख स्थान पर है

फेम इंडिया- एशिया पोस्ट का यह सर्वे बिहारियों की अस्मिता, उनकी प्रगतिशीलता, उनके रुतबे और उनके अच्छे काम को मिली पहचान को सामने लाने के मकसद से देश-विदेश के हजारों लोगों से सवाल-जवाब के आधार पर किया गया है. सर्वे पिछले कई महीनों के दौरान हजारो लोगों से सैंपल और स्टॉकहोल्ड मेथड के जरिये किया गया है.देश-विदेश में बिहार का सम्मान बढ़ाने वाले प्रभावशाली लोगों का यह सर्वे फेम इंडिया पत्रिका ने रेटिंग एजेंसी एशिया पोस्ट के साथ मिलकर किया है. मैगज़ीन ने सर्वे में 500 बिहारियों की सूची पर 5000 से ज्यादा प्रबुद्ध लोगों के बीच सर्वे किया.