मुंबई: 54 साल की बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थी। सभी की आंखे नम दिखी। इस मौके पर सोनम कपूर भी पहुंची। सोनम जैसे ही पहुंची उनको लोगों ने घेर लिया और आगे नहीं जाने दिया। इस बात से वह गुस्से में आ गई और लोगों को फटकार लगाई। फिर वह अंदर चली गई।
बता दें कि श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने हेमामालिनी, ईशा देओल, सुश्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और उर्वशी रोतैला जैसी कई सेलिब्रिटीज पहुंचीं।माधुरी दीक्षित, जया प्रदा, जया बच्चन, सुभाष घई, करण जौहर, रविकिशन, अजय देवगन, काजोल, बप्पी लाहिड़ी और जैकलीन फर्नांडीज भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।
सफेद श्रीदेवी का पसंदीदा रंग था। वे अपने परिवारवालों और करीबियों से कहती थीं कि आखिरी वक्त में सबकुछ सफेद रंग का हो। इसी को ध्यान में रखकर सेलिब्रेशन क्लब में तैयारियां की गई। सेलिब्रेशन क्लब में सफेद पर्दे, सफेद फूल लगाए गए।