मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी कल पंचतत्व में विलीन हो गईं। हर कोई श्रीदेवी को याद करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर कर रहा है। इस बीच बोनी कपूर ने अपनी पत्नी और सुपरस्टार श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंटर पर एक बेहद ही इमोशनल लेटर फैंस के साथ शेयर किया है। इस चिट्ठी में बोनी कपूर ने अपनी पत्नी श्रीदेवी के फैंस को शुक्रिया कहा है।बोनी कपूर ने लिखा है कि, एक दोस्त, एक पत्नी और दो बच्चों की मां को खोने का दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं अपने परिवार, दोस्तों, सहयोगियों, शुभचिंतकों और श्रीदेवी के अनगिनत फैंस को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं जो इस दुख के लम्हें में हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे। अर्जुन, और अनशुला का प्यार और सहयोग पाने के लिए मैं खुद को किस्मतवाला मानता हूं, जो मुझे, जाह्नवी और खुशी को इस दुख भरे लम्हें में ताकत देते रहे। एक परिवार के तौर पर हमने इस असहनीय क्षति का एक साथ सामना किया है।बोनी ने आगे लिखा कि दुनिया वालों के लिए वो उनकी चांदनी थीं। एक शानदार अभिनेत्री, उनकी अपनी श्रीदेवी, लेकिन वो मेरी मोहब्बत थीं, मेरी दोस्त थीं और मेरी बेटियों की मां थीं। मेरी पार्टनर थी श्रीदेवी। हमारी बेटियों के लिए वो उनकी सबकुछ थीं। उनकी ज़िंदगी। वो हमारे परिवार की धुरी थीं, जिसके इर्द-गिर्द हमारी ज़िंदगी, हमारा परिवार चलता था।उन्होंने आगे खत में अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि अपनी प्यारी पत्नी और खुशी और जाह्नवी की मां को आखिरी विदाई देते वक्त मैं दिल से एक गुजारिश करना चाहता हूं। मेहरबानी करके हमारे इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का खयाल रखा जाए। बता दें कि अपने इस भावुक खत में उन्होंने कहा है, “अब मेरा ध्यान सिर्फ अपनी बेटियों का ख्याल रखने और श्री के बिना आगे बढ़ने पर है। अंत में उन्होंने श्रीदेवी की आत्मा की शंति के लिए दुआ की है।